एक बार बाबा जी के सत्संग में

एक बार बाबा जी के सत्संग में एक सत्संगी और प्रेमी बीबी को दाँतों में बहुत दर्द हो रहा था, सेवादार बाबा जी के पास गये और कहा कि बाबा जी उस प्रेमी बीबी पर दया कीजिये, उसे बड़ी तक़लीफ़ हो रही है, बाबा जी के कहा कि उस बीबी से कहो कि कोई दवा ले ले

सेवादारों ने आकर बीबी से दवा लेने को कहा, दवा लेने के बाद भी उसका दर्द कम नहीं हुआ, सेवादार फिर से बाबा जी के पास गये और कहा कि उस बीबी पर दया करो, तब बाबा जी बोले, भाई दया हो रही है, दया ही हो रही है । फिर बाबा जी ने सेवादारों को बताया :


पिछले जन्म में इस औरत ने एक दो साल के बच्चे को चुराया था और चुराने के बाद उस बच्चे की सोने की चैन उतार ली, फिर उस बच्चे को मार दिया था, कर्मों के हिसाब से इस जन्म में उस बच्चे ने इस औरत को मारना था, पर मालिक की दया हुई और मालिक ने उस बच्चे को कीड़ा बना कर इस बीबी के दाँत पर बिठा दिया और अब उस बच्चे को मारने के बदले में इस बीबी को सिर्फ चार - पाँच घंटे दर्द ही सहना पड़ेगा
॥ राधा स्वामी जी ॥

No comments:

Post a Comment